महाराजगंज में पीेएम मोदी बोले- आपका वोट यूपी को सशक्त और भारत को समर्थ बनाएगा



लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत के ताकतवर होने की जरूरत को रेखांकित कर 'परिवारवाद की राजनीति करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार आपका वोट समर्थ देश, सशक्त उत्तर प्रदेश के लिए है तथा घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को और प्रदेश को समर्थ एवं सशक्त नहीं बना सकते हैं।उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के अलग- अलग स्थानों पर चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि जिले का एक क्षेत्र सीमा से लगा हुआ है और सीमा पर शांत क्षेत्र हो या चुनौती भरा, वहां रहने वाला बच्‍चा-बच्‍चा इस बात को जानता है कि देश के सामर्थ्य का कितना महत्व होता है।मोदी ने कहा, जितना ज्यादा देश का सामर्थ्य, उतना ही सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाला सुरक्षित होता है।प्रधानमंत्री ने महराजगंज के सांसद और केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री पंकज चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि  इस बजट में हमने हमारी सीमा पर जो गांव है, हमारे आखिरी गांवों का जो पट्टा है, उनके विकास के लिए एक विशेष योजना बनाई है, इसमें कोई वादे नहीं किये, धन का प्रावधान किया और नाम दिया वाइब्रेंट विलेज।उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना का सीमा पर बसे गांवों को गति देंगे और इससे गांवों से पलायन रुकेगा और सीमावर्ती गांव जिंदादिल बनेंगे। मोदी ने कहा कि इसका सुझाव पंकज चौधरी ने दिया था और महराजगंज को इसका विशेष लाभ मिलने वाला है।
उन्होंने कहा कि आज नेपाल बार्डर पर सड़कों का जाल बिछ रहा है, मुख्य सड़कें फोर लेन और राजमार्गों में बदली जा रही हैं । उन्होंने कहा कि कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और रोजगार के नये अवसर भी बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया से जब श्रद्धालु कुशीनगर आएंगे तो इसका लाभ पूरे क्षेत्र को होने वाला है।मोदी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में चलाई गई योजनाओं की चर्चा करते हुए पूर्वांचल और उप्र को उपेक्षित और पीछे रखने का ठीकरा विपक्षी दलों के सिर पर फोड़ा और कहा,  घोर परिवारवादी जब सत्ता में आते हैं तो भ्रष्टाचार के जरिये अकूत संपत्ति बनाते हैं, वे खुद के लिए, अपने कुनबे के लिए नोटों के ढेर लगा देते हैं, इन परिवारवादियों की कोशिश रही है कि सारी सुविधाएं, सारे साधन उनके परिवार के पास ही रहे, वे गरीब की परेशानी कभी नहीं समझते, गरीब की तकलीफ कभी नहीं देखते।मोदी ने राजनीतिक आधार पर कोरोना वायरस के टीके की विपक्षी दलों की आलोचना की ओर इशारा करते हुए सोमवार को कहा कि ये परिवारवादी देश के आत्मविश्वास को ठेस पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में आपने देखा कि कैसे भारत के आत्‍मविश्‍वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश छोड़ी नहीं।मोदी ने कहा कि भारत में बनी जिस कोरोना टीका पर हर हिंदुस्तानी और इन घोर परिवारवादियों को गौरव होना चाहिए उसके खिलाफ ही इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की। दुनिया के बड़े बड़े देश भी आज टीका लगाने में भारत से काफी पीछे हैं, भारत बहुत आगे निकल गया है और आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने दो सौ करोड़ वैक्सीन खुराक मुफ़्त लगा चुका है।प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी का नाम लिये बगैर कहा, ये घोर परिवारवादी अपने स्‍वार्थों की वजह से भारत को ताकतवर देखना नहीं चाहते हैं, कुछ न कुछ रोड़ा अटकाते रहते हैं, इसलिए इस चुनाव में इन्हें एक बार फिर हराना है।
उन्होंने कहा,फिर से उनको महल में वापस भेजकर हर सीट पर पटकनी देनी है, कोई सीट उनके पास जानी नहीं चाहिए, चाहे बीजेपी हो, निषाद पार्टी हो या अपना दल हर कोई जीतकर आना चाहिए । भारत के आत्‍मविश्‍वास पर, हमारी आत्मनिर्भरता पर हमला करने वालों को उप्र कभी भी माफ नहीं करता।विपक्षी दलों पर पूर्वांचल के पिछड़ेपन का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा, जब महराजगंज, कुशीनगर, पूर्वांचल और पूरा उप्र विकास की राह पर चल पड़ा है तो इन घोर परिवारवादियों की नींद हराम हो गई है, इन्हें बुरा लग रहा कि पूर्वांचल कैसे विकास कर रहा, पूर्वांचल को जात-पात में उलझाकर ये घोर परिवारवादी खुद उप्र का विकास रोकना चाहते हैं।प्रधानमंत्री ने कहा, उप्र के भविष्य के लिए , पूर्वांचल की प्रगति के लिए, देश की मजबूती के लिए मुझे आपका आशीर्वाद चाहिए। उन्होंने भीड़ से पूछा कि मुझे आपका आशीर्वाद है न और जवाब में हां की ध्वनि सुनाई देते ही उन्होंने कहा कि आप सब इतनी बड़ी संख्या में मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं, जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य क्‍या हो सकता है।
मोदी ने लोगों से अनुरोध किया कि वापस जायें तो घर-घर जाकर लोगों से कहें कि मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा है। उन्होंने लोगों से हामी भरवाई कि मेरा यह काम करेंगे न और फिर यह भी कहा कि घर घर जाकर मेरा प्रणाम पहुंचाएंगे और जो आशीर्वाद मिलेगा वह थोड़ा आपको भी मिलेगा और यह पुण्‍य मेरे भी काम आएगा।भाजपा सरकार में बिजली, मुफ़्त इलाज, सड़क, पानी और अन्य सुविधाओं के लिए चलायी गयी योजनाओं का सिलसिलेवार आंकड़ा पेश करते हुए मोदी ने कहा,आज हम उप्र के हर जिले में गरीब के लिए मेडिकल कालेज बनवा रहे हैं, उप्र में आधुनिक अस्पताल खुलवा रहे हैं।उन्होंने कहा, घोर परिवारवादियों को अपने बच्चों को पढ़ाने की चिंता नहीं होती वे तो चपचाप अंग्रेजी पढ़ लेते हैं और विदेशों में पढ़ने चले जाते हैं, मैंने तो कह दिया कि अब डाक्‍टर बनना है तो अंग्रेजी की जरूरत नहीं है, अपनी मातृ में पढ़कर डॉक्टर, इंजीनियर बन सकता है।