मक्के की बोरियों के बीच छिपाकर रखा 9 क्विंटल डोडा चूरा जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार
शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक एच.आर. 57 ए. 2063 में अवैध रूप से मादक पदार्थ ले जाया जा रहा है। ट्रक मध्य प्रदेश के जावरा (रतलाम) से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरकर हरियाणा की तरफ जा रहा है तभी पुलिस ने कोलारस के पास से इस ट्रक को रोककर इसकी तलाशी ली। ट्रक में दिखाने के लिए 330 मक्का की बोरियां भरी मिली लेकिन पुलिस ने बोरियां हटवाकर जब तलाशी ली तो अंदर ट्रक में 45 बोरी डोडा चूरा मिला। 45 बोरी 20-20 किलो की कुल 9 क्विंटल अवैध डोडा चूरा मिला है।जब ट्रक के चालक निवासी प्रतापनगर थाना एलनावाद जिला सिरसा हरियाणा से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि खंडवा से मक्का भरकर चला था फिर जावरा मे आकर अपने ट्रक के असली नंबर एच.आर. 57 ए 9752 की जगह दूसरी नंबर प्लेट एच.आर. 57 ए 2063 लगाकर ट्रक में अवैध 45 बोरियां डोडा चूरा की भर ली थी। ट्रक की फायनेंस की किस्ते उधार होने के कारण नंबर प्लेट बदली थी।कोलारस टीआई आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि 14 चक्का ट्रक कीमत करीब 30 लाख रुपये मय उसमे भरे 45 बोरी अवैध डोडा चूरा कुल 9 क्विंटल कीमत करीबन 54 लाख रुपये एवं ट्रक में भरी 330 बोरी मक्का कीमत करीबन 4 लाख रुपये कुल 88 लाख रुपये का मशरूका जब्त कर कार्रवाई की गई।