ग्राम ढोंगा की मुख्य सड़क से लगे 80 लाख कीमत की दो एकड़ भूमि को कराया गया अतिक्रमण मुक्त



पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही


वैढ़न,सिंगरौली। जिला प्रशासन द्वारा जिले में अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान चलाया जा रहा है जहां शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर एवं अवैध रूप से मकान निर्माण कर  भूमि को अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही का अभियान चल रहा है  शनिवार को जियावन थाना अंतर्गत ग्राम ढोगा की मुख्य सड़क से लगी दो एकड़  भूमि  आराजी क्रमांक 1193 कुल रकबा करीब 2 एकड़ का जिसमें अतिक्रमण करता भुवनेश्वर यादव पिता जगदीश यादव के द्वारा अवैध रूप से मकान निर्मित कर लिया गया था एवं शेष भूमि को अपने कब्जे में रखकर उपयोग किया जा रहा था उक्त अतिक्रमित  भूमि की जिसकी बाजार की प्रचलित दर से अनुमानित कीमत  लगभग 80 लाख आंकी गई जिसमें अवैध रूप से निर्माण किए गए मकान की कीमत करीब 25 लाख रुपए थी को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया प्रशासन का इन पर बुलडोजर चला है। उक्त अतिक्रमण करता को पूर्व में भी कई बार भी नोटिस के माध्यम से स्वयं से अपना अतिक्रमण हटाने हेतु कहा गया था किंतु उसके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया गया जिससे देवसर तहसील की राजस्व टीम एवं थाना जियावन एवं चौकी कुंदवार के पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त भूमि पर बने निर्माण को गिरा दिया गया एवं पूरी जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया पूरी कार्यवाही के दौरान पुलिस बल उक्त ग्राम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था लगाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति को सुनिश्चित भी किया प्रशासन व पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से  अतिक्रमणकारियों में खलबली सी मची है इस कार्यवाही के अवसर पर तहसीलदार दिव्या सिंह नायब तहसीलदार राजकुमार राजस्व निरीक्षक बलजीत रावत थाना प्रभारी जीयावन निरीक्षक कपूर त्रिपाठी चौकी प्रभारी कुदवार भीपेन्द्र पाठक उप निरीक्षक बाई एल वर्मा एवं अन्य पुलिस स्टाफ व राजस्व के कर्मचारी उपस्थित रहे।