लूट में शामिल 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश में अति. पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण पाण्डेय को बड़ी सफलता मिली जब थाना क्षेत्र में राहगिरो से लूट के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मोहम्मद आफरोज पिता मोहम्मद इसरार निवासी गैस फेक्ट्री रोड़ बलियरी थाना वैढन का थाना आकर रिपोर्ट किया की गांव गांव में फेरी करके सामान बेचता हूं, फेरी करके शाम लगभग 6 बजे कन्वेयर वाली रोड़ से घर वापस आ रहा था। जैसे ही धतुरा गांव में कन्वेयर के रास्ते ब्रेकर के पास पहुंचा तभी तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर सायकल से तेज गति से मेरे आगे आकर अपनी मोटर सायकल लगा दिये मुझे रोककर गाली देते हुये चाकू निकाल लिये मुझसे लिपटकर मेरे जेब से 8600/- रूपये सहित पर्स एवं एक मोबाईल लूट लिये की रिपोर्ट पर थाना वैढन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कं. 266/22 धारा 394, 341, 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र कुमार सिंह ने थाना प्रभारी वैढन निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को उक्त घटनाओ की पता साजी एवं अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी का निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कोतवाली प्रभारी द्वारा उक्त घटना की पतासाजी हेतु टीम गठित कर खुटार, परसौना, नौगढ, कचनी, वैढन मे लगातार पतासाजी की गयी इस दौरान पतासाजी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त घटना अपचारी बालक सोनू साकेत (परिवर्तित नाम) निवासी टाकीज रोड वैढन, कमलेश साकेत एवं किशन साकेत दोनों निवासी धतुरा बरवा द्वारा की गयी है। जिस पर आरोपियो को दबिश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ की गयी।
पूछतांछ पर कन्वेयर बेल्ट रोड़ में घटित घटना को आरोपीगण अपचारी बालक सोनू साकेत (परिवर्तित नाम) निवासी टाकीज रोड वैढन, कमलेश साकेत एवं किशन साकेत दोनों निवासी धतुरा बरवा द्वारा घटित करना पाया गया। आरोपीगण उपरोक्त के मेमोरेण्डम पर लूटी गयी रकम नगदी मे से 5800/- रूपये नगद, एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाईल, फरियादी का आधारकार्ड, पर्स एवं गाडी का रजिस्ट्रेशन तथा घटना में प्रयुक्त बजाज सीटी 100 मोटर सायकल जप्त की गयी है। इस प्रकार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सनसनीखेज तरीके से घटित लूट की घटना का खुलासा करते हुए अज्ञात आरोपीगणो को ज्ञात कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, उनि रामजी त्रिपाठी सउनि पप्पू सिह, सउनि अरविन्द द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह, आर. महेश पटेल, धर्मेन्द्र कोल, रामनाथ सिंह की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।