सिंगरौली हाफ मैराथन रन फार स्वच्छता दौड़ 27 फरवरी को ऑन लाईन पंजीयन प्रारंभ तीन स्तर पर किया जायेगा दौड़ आयोजन
हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर,11 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर की दौड़ की जायेगी आयोजित
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में 27 फरवरी को राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न से वृहद स्तर की सिंगरौली हाफ मैराथन दौड़ रन फार स्वच्छता का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियो एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि प्रतियोगिता में अधिक से अधिक पंजीयन कराये जाने हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराये। उन्होने कहा कि जिले के साथ साथ दूसरे जिलो जिलो के प्रतिभागियो का मैराथन दौड़ के लिए पंजीयन कराये। उन्होने कहा कि दूसरे जिलो से आने वाले सभी धावको के रूकने उनके भोजन की उचित व्यवस्था कराये।
मैराथन दौड़ पॉच किलोमीटर का चूनकुमारी स्टेडियम से विजय बंधु पेट्रोल पम्प तक एवं 11 किलोमीटर प्रतियोगिता का रूट चूनकुमारी स्टेडियम से एनटीपीसी षिव मंदीर तक, एवं 21 किलोमीटर दौड़ का रूट चूनकुमारी स्टेडियम से गड़हरा स्कूल तक सभी प्रतियोगिताओ की पुन: वापसी चूनकुमारी स्टेडियम तक निर्धारित की गई है। 21 किलोमीटर के प्रथम पुरूस्कार 25 हजार रूपयें द्वितीय पुरूस्कार 15 हजार रूपयें तथा तृतीय पुरूस्कार 10 हजार रूपये महिला पुरूष के निर्धारित किया गया है। वही 11 किलोमीटर दौड़ में प्रथम पुरूस्कार 15 हजार रूपयें, द्वितीय पुरूस्कार 7500 रूपयें तथा तृतीय पुरूस्कार 5 हजार रूपयें निर्धारित किया गया है। 5 किलोमीटर की दौड़ महिला पुरूष 60 वर्ष से अधिक एवं 14 वर्ष से कम वर्ग हेतु प्रथम पुरूस्कार सभी वर्गो के लिए 5 हजार रूपयें द्वितीय पुरूस्कार सभी वर्ग के लिए 3 हजार तथा तृतीय पुरूस्कार सभी वर्गो के लिए 2 हजार निर्धारित किया गया है। तथा चतुर्थ से 10 वे स्थान सभी वर्ग के लिए 1 हजार रूपयें निर्धारित किया गया है साथ ही सभी विजेताओ को ट्राफी, सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जायेगा। प्रतिभागी अपना पंजीयन द्धह्लह्लश्चह्य://222.4शह्वद्भह्वह्यह्लह्म्ह्वठ्ठ.द्बठ्ठ/222/स्द्बठ्ठद्दह्म्ड्डह्वद्यद्बरूड्डह्म्ड्डह्लद्धशठ्ठ करा सकते है।