25 फरवरी को आयोजित होने वाले रोजगार दिवस कार्यक्रम की तैयारिया समय पर पूर्ण करें:कलेक्टर



काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न, सिंगरौली।  कलेक्टर  राजीव रंजन मीना ने उद्योग संचालनलाय मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत जिले में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियो को दिया गया है। उन्होने कहा कि  25 फरवरी को  प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम अंतर्गत राज्यस्तरी रोजगार दिवस का कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी के मुख्य अतिथि में भोपाल में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है एवं उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओ के हितग्राहियो को लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही उन्हे स्वीकृती वितरण पत्र जन प्रतिनिधियो के माध्यम से सांकेतिक रूप से प्रदान किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागो एवं बैंको की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगा।