राष्ट्रीय टैक्सेशन पुरस्कार-2021 के अंतर्गत चुनी गयी सर्वश्रेष्ठ कंपनी



एनसीएल को मिली एक और विशिष्ट उपलब्धि, राष्ट्रीय टैक्सेशन पुरस्कार:2021 के अंतर्गत  चुनी गयी सर्वश्रेष्ठ कंपनी
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) को  टैक्स इंडिया ऑनलाइन डॉट कॉम (टीआईओएल) द्वारा आयोजित टैक्स काँग्रेस में, राष्ट्रीय टैक्सेशन पुरस्कार 2021 के तहत, ₹ 5000 करोड़ से ऊपर टर्नओवर वाली कंपनियों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ टैक्सेशन/ कर नियमावलियों का अनुपालन करने वाली कंपनी के रूप में सम्मानित किया गया है । इस समारोह के दौरान माननीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार श्री नितिन गडकरी वर्चुअल मोड से उपस्थति रहे।  साथ ही माननीय सांसद श्री सुशील मोदी ने भी शिरकत की ।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को हासिल करने के लिए सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह और कंपनी के कार्यकारी निदेशक मण्डल ने कंपनी के वित्त विभाग को बधाई दी और साथ ही कंपनी के निदेशक (वित्त), श्री आर एन दुबे की निरंतर निगरानी एवं मार्गदर्शन की सराहना की जिनके नेतृत्व में टीम ने यह प्रदर्शन किया है ।
टैक्स इंडिया ऑनलाइन डॉट कॉम (टीआईओएल) देश की एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन मीडिया कंपनी है जो व्यापार संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां, वित्तीय मामलों का विश्लेषण, वित्तीय मामलों पर विशेषज्ञों की राय एवं संपादकीय के साथ ही विदेशी व्यापार, मौद्रिक व राजकोषीय नीति इत्यादि से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए एनसीएल का चयन हितग्राहियों एवं सर्वे सहित वित्तीय आकड़ों पर किया गया । एनसीएल ने वित्त वर्ष 2020-21 में कर देने से पहले -पीबीटी ₹6267.78 करोड़ तथा कर देने के बाद -पीएटी ₹4398.39 करोड़ का लाभ अर्जित किया है । गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान इस सम्मान के लिए एनसीएल के नाम का चयन व घोषणा जिस जूरी के नेतृत्व में की गई थी उसमें भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और भारत सरकार के पूर्व वित्त सचिव सहित विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल थीं । यह पुरस्कार कर पारदर्शिता व वित्तीय प्रबंधन के प्रति एनसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।