आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर शक्तिनगर थाने मे बार्डर पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र।  आगामी विधानसभा के मद्देनजर प्रदीप सिंह चंदेल ने शक्तिनगर थाने मे बार्डर पुलिस का मीटिंग किया। शान्तिपूर्ण, स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जायेगी। साथ ही चेक पोस्ट नाको पर सतत चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। इस आशय के विचार क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के अधिकारियों को समन्वय बनाकर प्रदेशों की सीमा पर विशेष निगरानी दोनो तरफ से रखी जाये अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाये ताकि निर्वाचन के समय किसी प्रकार की घुसपैठ न होने पाये। जिला बदर अपराधियों की सूची उपलब्ध कराये जाने की सहमति दी गई। उन्होंने कहा कि चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नाकाबन्दी क्षेत्रों में संयुक्त रूप से पैदल गश्त की जाये।

वही मीटिंग में पिपरी छेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थापित लाज, धर्मशालाएं एवं होटलों की सघन चेकिंग कराई जायेगी। सीमावर्ती क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखकर सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जायेंगी। दोनो प्रदेशों का कम्युनिकेशन सिस्टम बेहतर होना चाहिये। जिससे थानों से सूचनाओं का आदान प्रदान सुचारू रूप से हो सके। सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब एवं अवैध हथियारों को रोकने हेतु विशेष सुरक्षा व्यवस्था एवं सघन चेकिंग कराई जायेगी। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक सिंगरौली देवेश पाठक , शक्तिनगर एसएचओ मिथिलेश मिश्रा, अनपरा एसएचओ श्रीकांत राय, मोरवा टीआई मनीष त्रिपाठी एंव विन्ध्यनगर टीआई उमेश प्रताप सिंह सहित यूपी-एमपी के आला अधिकारी मौजूद रहे।