ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनायी गयी स्वामी विवेकानंद की जयंती
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। ई-कोल इंटरनेशनल स्कूल मे धूमधाम से स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद के जीवन एवं उनके सिद्धांतों पर भाषण एवं निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से प्रकाश डाला गया। कक्षा 5 से कक्षा 9 तक के छात्रों ने भाषण के माध्यम से स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र एवं सिद्धांतों को विस्तार पूर्वक प्रस्तुत किया गया, जो कि बहुत ही सराहनीय था और कक्षा 1 से कक्षा 4 तक के विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बिंदु श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय देते हुए सभी बच्चों को उन्हीं के नक्शे कदम पर चलने को कहा और कहा कि अगर हमारे देश के लोग उन्हीं के आदर्शों पर चलने लगे, नक्शे कदम पर चलने लगे तो हमारे भारत देश को विश्व गुरु बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र, छात्राएं, शिक्षक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे । सभी छात्रों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।