बीके श्रीवास्तव बने आम आदमी पार्टी के सम्भागीय उपाध्यक्ष



पार्टी सिद्धांतों पर खरा उतरूंगा: बीके श्रीवास्तव

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। शिवसेना सिंगरौली  के जिला प्रमुख रहे बीके श्रीवास्तव कतिपय कारणों के  चलते शिवसेना पार्टी को छोड़ कर दिल्ली में बीते दिवस आम आदमी पार्टी के वरिस्ठ नेताओं के बीच आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है  आप पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए आप पार्टी दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी गोपाल राय के सहमति से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा बीके श्रीवास्तव को  रीवा संभाग का सम्भागीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।वहीं शिर्ष नेतृत्व ने यह जिम्मेदारी देते हुए विस्वास प्रकट किया है कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी को भलीभांति  निभाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।श्री श्रीवास्तव ने यह जिम्मेदारी मिलने पर शिर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करते हुए कहा है जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी मैं उसको चुनौती के रूप में स्वीकार करता हूँ और पार्टी के सिद्धांतों पर चलूंगा साथ ही पार्टी को मजबूती प्रदान करने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।बीके श्रीवास्तव को नई जिम्मेदारी मिलने पर सिंगरौली जिले में खुसी की लहर उनके चाहने वालों में ब्याप्त है इस जिम्मेदारी के मिलने पर आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रानी अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजेश सोनी, संगठन मंत्री संदीप साह, अनिल द्विवेदी ने सम्भागीय उपाध्यक्ष बीके श्रीवास्तव को  बधाई दी और कहा कि आपके आने से पार्टी और मजबूत होगी ।