रविदास जयंती के चलते चुनाव आयोग ने बदली पंजाब विस चुनाव की तारीख



१४ की जगह २० फरवरी को सभी सीटों पर होगा मतदान

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव टाल दिए गए हैं। गुरु रविदास जयंती के चलते अब पंजाब में 14 फरवरी को वोट नहीं पड़ेंगे। 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर मतदान होगा। 25 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 1 फरवरी तक दावेदार नामांकन दाखिल कर सकेंगे।16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिसके चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। कहा था कि करीब 20 लाख आबादी को मतदान से जुड़ी दिक्कत हो सकती है।पंजाब में 32प्रतिशत अनुसूचित जाति भाईचारा है। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती है। ऐसे में लाखों लोग उनके जन्मस्थान गोवर्धनपुर जाते हैं। यह स्थान उत्तर प्रदेश के बनारस में है। जयंती के दिन दर्शन की इच्छा से पंजाब के लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से रवाना हो जाएंगे। लोग 16 के एक-दो दिन बाद तक वापस लौटते रहेंगे। ऐसे में वह मतदान में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

पंजाब विधानसभा चुनाव का नया शेड्यूल

25 जनवरी को शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

1 फरवरी नामांकन का अंतिम दिन

2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच

4 फरवरी नाम वापसी का अंतिम दिन

20 फरवरी को 117 विधानसभा सीटों पर मतदान

10 मार्च को मतगणना होगी