नौ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति की मंडाविया ने की समीक्षा
नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों से इस समय बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मंगलवार को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया और राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ यह अहम बैठक मंगलवार को सुबह 10:30 बजे शुरु हुई। बैठक में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों ने हिस्सा लिया है।
इसके पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया कोरोना संक्रमण को लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, दादरा एवं नगर हवेली और दमन दीव के प्रमुख सचिवों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने इन राज्यों में कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारियों, टीकाकरण और आगे की रणनीति पर चर्चा की थी। बता दें कि जिन 9 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मंगलवार को चर्चा कर रहे हैं, उनमें से कई राज्यों में कोरोना से हालात खराब हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। हालांकि कुछ दिन पहले तक वहां से बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे थे। माना जा रहा है कि तीन चुनावी राज्यों पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिहाज से कोरोना की स्थिति पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।