तीन तलाक पर जब हम संसद में बना रहे थे कानून, तब आंसू बहा रही थी सपा: नड्डा



लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता इन दिनों पश्चिमी यूपी में धुआंधार प्रचार में जुटे हैं. बीजेपी ने इस रीजन में अपने स्टार प्रचारकों को उतारकर पूरी ताकत झोंक दी है. हाथरस की जनता के बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा वोट मांगने पहुंचे. हाथरस में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता से वोटों की अपील करते हुए कहा कि हमारे काम के आधार पर अपना फैसला कीजिए. हमने अब तक जो कहा है वो किया. जेपी नड्डा ने कहा कि हमने अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया. उन्होंने (विपक्ष ने) गुंडों को सुरक्षा दी. सीएम योगी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ. बीजेपी की सरकार में समुदायों के बीच कोई तनाव नहीं आने दिया गया.

जेपी नड्डा ने कहा कि आजकल सभी नेता विकास की बात करने लगे हैं, इससे पहले ये लोग इतनी जाति-जाति करते थे. इन्होंने कभी विकास की बात नहीं की. इनका विकास का मतलब- विकास अपने परिवार का था. विकास का अर्थ था कि अपने लोगों को एमएलए और एमपी बनाओं. यही इनका विकास का मॉडल था.जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दंश से आजाद कर दिया. जब हम संसद में इस पर कानून बना रहे थे, तब सपा आंसू बहा रही थी. पाकिस्तान, बांग्लादेश, सीरिया, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बाहुल देशों तक में तीन तलाक नहीं है. लेकिन हमारे यहां के नेता मुस्लिम बहनों के साथ अन्याय करते हुए तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे थे.