पुलिस अधीक्षक ने थाना माड़ा पहुंचकर अपराध एवं संधारित रिकार्ड कि समीक्षा की, गणमान्य नागरिकों से हुये रूबरू
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार २४ घण्टे पूर्व सूचना उपरांत जिले के थानो का भ्रमण निरंतर रूप से किया जा रहा है। दिनांक १९ जनवरी २०२२ को थाना माड़ा पहुचकर थाने का भ्रमण किया गया, भ्रमण के दौरान अपराध एवं संधारित रिकार्ड की समीक्षा की गई। साथ ही कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुये थाना क्षेत्र की जनता एवं गणमान्य नागरिकों से रू—ब—रू होकर उनकी समस्या को सुना गया एवं शिकायतों को सुना जाकर त्वरित निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी को अपराध, शिकायत, गुम इंसान, मर्ग जॉच को समय सीमा के अंदर निराकरण करने एवं संमंस वारंट की समय पर तामीली सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों से कोरोना से बचाव हेतु सेनेटाईजर, मास्क, हैण्ड वाश, सोशल डिस्टेन्स आदि का पालन करने एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की।