ऑटो पिकप में टक्कर से दो घायल



केकराही

करमा थाना क्षेत्र केखैराही चट्टी  के समीप पिकअप और ऑटो की आमने सामने टक्कर हो जाने से ऑटो में सवार दो व्यक्ति घायल हो गए घायलों को करमा पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पतालके लिए रेफर कर दिया गया ।  प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को करमा थाना अंतर्गत कर्मा की तरफ जा रही ऑटो ज्योही खैराही चट्टी के समीप पहुची  तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही पिक अप में ट्रक ने टक्कर मरती हुई चली गयी । जिससे अनियंत्रित पिकप ऑटो से टकरा गई । जिससे दोनों की  टक्कर से दोनों वाहन पलट गए ऑटो में सवार आबिद 21 वर्ष पुत्र निजामुद्दीन निवासी खैराही, हकीम 19 वर्ष पुत्र हकीक अंसारी निवासी खैराही गंभीर रूप से घायल हो गए ।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची करमा पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही ले गयी जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर परिवार जन भी मौके पर पहुंच गए।