ट्रेलर की चपेट में आने से सायकिल सवार की मौके पर मौत



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। अनपरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग के काशी मोड़ समीप रेणुकूट की ओर जा रही ट्रेलर यूपी 64 एटी 6711 के चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत हो गयी।  घटना के बाद स्थानीय लोगों की उमड़ी भीड़ द्वारा अनपरा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय मय बल के साथ ट्रेलर सहित चालक एवं शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्यवाही में जुट गये हैं।  मृतक की पहचान बेचन कुशवाहा उम्र 60 निवासी बजरंग नगर के रूप हुई जो की मजदूरी करके अपना और अपने परिवार के कुंवारी दो बेटी सहित दो कुंवारे बेटे का भरण पोषण किया करते थे।  घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित मोहल्ले वासियों में मचा कोहराम। थाने पर पहुंचे लोगो ने उचित कार्रवाई और मुआवजा की मांग को लेकर डटे हुए हैं।