आवारा कुत्तों ने दो बकरियों को नोच-नोचकर उतारा मौत के घाट





काल चिंतन संवाददाता

बड़गड़,सिंगरौली। जिले के माड़ा तहसील अंतर्गत करामी गांव में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि आज उन्होने दो गर्भवती बकरियों को अपना निशाना बना लिया। आवारा कुत्तों ने अकेले में पाकर बकरियों पर हमला कर दिया तथा दोनों बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। आवारा कुत्तों के उक्त कृत्य से ग्रामीणों में खाशा आक्रोश ब्याप्त है। 

बकरियों के स्वामी अन्सार अंसारी पिता इन्ताज सेफ ने बताया कि इस इलाके में कुत्तों के आतंक से आम जनमानस काफी परेशान है। उन्होने कहा कि आवारा कुत्तों ने आज बकरियों के निशाना बनाया है आने वाले दिनों में यह इंशानों को भी निशाना बना सकते है। उन्होने शासन-प्रशासन से आवारा कुत्तों पर लगाम लगाने हेतु कार्यवाही की मांग की है तथा मृत हुयी बकरियों के हर्जाने की मांग की है।