इन ऐप के माध्यम से बनाएं अपना रिज्यूम, नौकरी पक्की होने से नहीं रोक पाएगा कोई !



आज के समय में नौकरी पाना बेहद टेढ़ी खीर हो गई है। अगर कोई 1 वैकेंसी निकलती है, तो उसके बदले में हजारों सीवी एचआर डिपार्टमेंट के पास आ जाती हैं। अब जरा सोचिए कि हजार कैंडिडेट में से किसी एक को चुनना और बाकि को रिजेक्ट करना कितना मुश्किल होगा?जाहिर तौर पर ऐसे में सीवी की इंपोर्टेंस बढ़ जाती है, क्योंकि स्क्रीनिंग में सीवी ही वह पहला स्टेप है, जो कैंडिडेट के बारे में बताता है। ऐसे में लोग चाहते हैं कि वह इतना इंप्रेसिव सीवी बनाएं कि उनको जॉब मिल जाए।इसके लिए आज के समय में एक से बढ़कर एक एंड्रॉयड एप्लीकेशन है, जिन्हें आपको अवश्य ही इस्तेमाल करना चाहिए। सिर्फ आप अपना एंड्राइड फोन इस्तेमाल करके इन एप्लीकेशंस को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, और ना केवल एक बढ़िया CV डिजाइन कर सकते हैं बल्कि अपनी नौकरी पाने के चांस को भी बढ़ा सकते हैं। 

माई रिज्यूमे सीवी बिल्डर (My Resume/CV Builder)

जी हां यह एप्लीकेशन काफी लोकप्रिय है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे 50  हजार से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, तो इसका रिव्यु भी बढ़िया है। खास बात यह है कि यह ऑटोमेटिक पीडीएफ फॉर्मेट में बनाए गए रिज्यूम को सेव करता है। इतना ही नहीं पुरानी कॉपी भी आप इसमें से एडिट कर सकते हैं। 

मेक माय रिज्यूम (Make My Resume)

इसमें आप टेंपलेट का चयन कर सकते हैं और देख सकते हैं कि कहां कौन सी चीज आपको मेंशन करनी चाहिए। यहां भी आप मौजूदा रिज्यूम को एडिट कर सकते हैं।  गूगल प्ले स्टोर पर भी इसके 1 मिलियन डाउनलोड हैं  और 3. 5  रेटिंग भी है। 

रिज्यूम ऐप (Resume App)

Resume App के माध्यम से भी आप अपने लिए एक बेहतरीन रिज्यूम बना सकते हैं। इसमें आपको फेसबुक के द्वारा लॉगिन करना होगा। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आपकी अधिकांश जानकारी इससे ऑटोमेटक प्राप्त हो जाती है। इस ऐप में आपको 3  टैम्प्लेट मिलेंगे जिनसे आप आसानी से अपना रिज्यूम तैयार कर सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4 की रेटिंग मिली है और इसे 1  मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है। 

प्रोफेशनल रिज्यूम मेकर (Professional Resume Maker)

इस ऐप की सहायता से आप प्रोफेशनल रिज्यूम बना सकते हैं। यह इतना आसान है कि आप बिल्कुल नए हैं फिर भी आसानी से अपना CV बना सकते हैं। इस ऐप को प्ले स्टोर पर 5 लाख लोगों के डाउनलोड किया है।