बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल
समिति अध्यक्ष समेत सदस्यों का पूछा कुशलक्षेम और दी शुभकामनाए
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भाजपा जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र गोयल और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सिंगरौली विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी समेत अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ता आज बुधवार को दोपहर बाल कल्याण समिति कार्यालय पहुंचे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री गोयल और पूर्व सिडा अध्यक्ष श्री द्विवेदी द्वारा बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा और सदस्यों रामदयाल पाण्डेय, अखिलेश कुमार द्विवेदी, आरती पाण्डेय, विनोद सिंह परिहार को शुभकामनाएं दीं और कुशलक्षेम जाना एवं बाल कल्याण समिति के कार्यों के सम्बंध में चर्चा की। साथ ही समिति की कार्यवाही व दैनिक गतिविधियों से अवगत हुए।इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री विनोद चौबे, अमृत विद्यापीठ के संचालक अश्विनी तिवारी, गजमोचन सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।