ऊर्जांचल के पत्रकारों को मिला महामना मीडिया गौरव सम्मान
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ व समाजसेवियों का हुआ सम्मान
काल चिंतन संवाददाता
शक्तिनगर,सोनभद्र। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव अंतर्गत श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर महामना मीडिया गौरव व ऊर्जांचल मीडिया गौरव सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को भारतीय मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव रंजीत राय द्वारा अंबेडकर नगर पंचायत भवन में किया गया। जिसमें ऊर्जांचल के वरिष्ठ पत्रकारों को महामना मीडिया गौरव सम्मान व सभी युवा पत्रकारों को ऊर्जांचल मिर्जा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।वरिष्ठ पत्रकार केसी शर्मा व अखिलेश भटनागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पत्रकारों को खबर लिखते समय भाषा व वर्तनी का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आपकी लेखनी ही सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर सकारात्मक लेखन कर परिवर्तन ला सकती है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ होने का गौरव जितना महत्वपूर्ण है उतना ही इस की गरिमा को सुरक्षित रख पाना चुनौतीपूर्ण भी है।
पत्रकार सम्मान समारोह के आयोजक रंजीत कुमार राय ने बताया कि चुनौतीपूर्ण माहौल में भी पत्रकारों के ऊपर जिम्मेदारियां व सामाजिक विश्वास भरपूर है, लेकिन विश्वास को बनाए रखना और सामाजिक परिवर्तन में सहायक होना हमारी पत्रकारिता का लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सरोकार के मुद्दे पर निष्पक्ष पत्रकारिता करने वाले कलमकारों को सम्मानित करना है।इस अवसर पर राघवेंद्र प्रताप सिंह, अतुलेश राय, अखिलेश भटनागर, दीपक सिंह, मनोज श्रीवास्तव, आरपी सिंह, आरके उपाध्याय, आनंद गुप्ता, प्रवीण पटेल, राजेंद्र गुप्ता, अंबेडकर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज गुप्ता, ग्राम पंचायत सदस्य सुरेश गुप्ता, युवा नेता प्रवीण सिंह चौहान, उमेश सागर, यशराज गुप्ता, नीरज द्विवेदी, विमल त्रिपाठी, ग्राम प्रधान हीरालाल सहित भारी संख्या में पत्रकार बंधु, समाजसेवी व नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।