स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए साहस फ़ाउंडेशन ने सामुदायिक भवन मोरवा में लगायी प्रदर्शनी




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आज सिंगरौली में टीम साहस फ़ाउंडेशन के द्वारा स्वच्छता के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिंगरौली के लोकप्रिय विधायक राम लल्लू वैश्य, स्वच्छता पर आधारित मोरवा स्थित एलआईजी चौक के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम व प्रदर्शनी लगायी गई ।  इस प्रदर्शनी में स्वच्छता के प्रति सौर को क्या से सुरक्षित करें और शहर में निर्मित होने वाले खतरों को किस तरीक़े से आम लोगों के जनजीवन में उसका उपयोग करें इस पर विस्तार से टीम साहब के सदस्यों ने जानकारी दी इस दौरान सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि टीम साहब जो सच्ची सेवा भाव से, स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है, और कैसे कचरे को हम खाद बनाकर प्लास्टिक की बोतलों को कैसे सजा कर सजावट में प्रयोग कर सकते हैं, सिंगल यूज प्लास्टिक को कैसे हम पक्की सड़क के निर्माण में उपयोग कर सकते हैं, ऐसे कई सारे प्रयोगों की प्रदर्शनी लगाई गई जो बहुत ही सराहनीय है इस दौरान मोरवा क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक टीम साहब के समस्त सदस्य व आम जनमानस मौजूद रहे।