प्रतिबंधित कफ सिरप व देशी कट्टा के साथ शातिर अपराधी भैया जी गिरफ्तार



आरोपी पर डकैती, लूटपाट के दर्जनों मामले अलग अलग थानों में हैं दर्ज

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी मो. सादिक उर्फ भैया जी को प्रतिबंधित कफ सिरप की सौ शीशी तथा देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02/01/22 को कोतवाली प्रभारी वैढन निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की टॉकीज रोड़ निवासी डकैती का फरार आरोपी मोह. सादिक उर्फ भईया जी पिता मोहम्मद सलीम उर्फ छोटे उम्र 23 वर्ष का अवैध रूप से कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरफ की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलने पर बैढ़न निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस टीम तैयार कर आरोपी की घेरा बंदी कराई गई आरोपी मोहम्मद सादिक उर्फ भईया जी के कब्जे से तलासी के दौरान एक नग देशी लोहे का 315 बोर का कट्टा व एक नग जिंदा कारतूस तथा 100 शीशी प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरफ कीमती 7000/- रूपये का बरामद होने धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट एवं 25/27 आर्स एक्ट में जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी आदतन अपराधी है जिसके विरूद्व पूर्व में भी हत्या, अवैध शस्त्र रखने, डकैती, लूटपाट कारित करने के दर्जनों मामले जिले के अलग-अलग थानों में पंजीबद्ध है।

उक्त कार्यवाही में न.पु.अ. देवेश कुमार पाठक, निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, उनि. उदयचन्द्र करिहार, उनि. रामजी त्रिपाठी, सउनि. पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, प्र.आर. अरूण पटेल, पंकज सिंह चौहान, सूर्यभान आर. दीपक शिवहरे, महेश पटेल, राजाराम सिंह, नंदकिशोर बागरी, राजबहोर प्रजापति की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।