मरीजों को समय पर हर हाल में मिले उपचार- कमलेश्वर पटेल
सिहावल विधायक श्री पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवसर का किया औचक निरीक्षण
सिंगरौली/देवसर- वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीते शुक्रवार को सिहावल विधानसभा क्षेत्र के देवसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया।वहीं उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनके हालचाल जानें।और श्री पटेल ने चिकित्सकों से कहा कि मरीजों को समय पर उपचार मिले इस मानवीय कार्य को प्राथमिकता से किया जाना चाहिए।साथ ही कोरोनावायरस की तीसरी आशंका से निपटने के लिए विधायक निधि से दी गई राशि के उपयोग की जानकारी लेकर ऑक्सीजन की पाइप लाइन,एंबुलेंस,शव वाहन एवं जीवन रक्षक दवाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कर्मियों को सुधार करने को कहा।
वहीं श्री पटेल से प्रसूति सहायता राशि हितग्राहियों को विलंब मिलने कि शिकायत ग्रामीण हितग्राहियों द्वारा की गई,जिस पर विधायक ने मौके पर ही खंड चिकित्सा अधिकारी से बातचीत कर उक्त समस्या में हो रही अड़चनों का त्वरित निराकरण कराने हेतु आग्रह किया।साथ ही साथ प्रसूति सहायता राशि के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर शीघ्र ही हितग्राहियों की सहायता राशि को वितरित करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी से निवेदन किया।तत्पश्चात विधायक श्री पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्डों,एक्सरे कक्ष,पोषण पुनर्वास केंद्र,टीकाकरण कक्ष का भ्रमण कर आवश्यक सुधार करने को कहा।विधायक श्री पटेल ने वार्ड के पलंग पर बिछी गंदी बेड शीट एवं कुछ बेड पर चादरें नहीं थी इसको लेकर उन्होंने शीघ्र ही साफ स्वच्छ सभी बेड पर बिछाने को कहा।दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के समय कार्यालय के कक्ष पर ताला लगा था,इस पर खंड चिकित्सा अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए।विधायक श्री पटेल ने भविष्य में कार्यालयीन समय में सभी को उपस्थित रहने एवं कार्यालय को समय पर खोलने के लिए कहा,जिससे कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन सामान्य को सुलभता से प्राप्त हो सके।श्री पटेल ने
निरीक्षण के समय खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सी एल सिंह, डॉ ओम केसरवानी डाँ आनंद कुमार गुप्ता,ज्ञानेंद्र द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।