दिशा निर्देशों की अवहेलना करने पर काटे गए चालान
अर्थदंड के रूप में 4500 रुपये वसूले गए
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा गठित चालानी कार्यवाही के लिए टीम द्वारा लगातार शहर में आदेशो की अवहेलना करने पर और दिशा निर्देश का पालन न करने पर अर्थदंड के रूप में चालानी कार्यवाही की जा रही है जिसमे सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले,बिना मास्क के बाहर घूमने वाले,गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए कुल 4500 रुपये की वसूली की जाकर उन्हें अंतिम रूप से चेतावनी दी गयी और नोटिस बांटा गया।आईईसी टीम द्वारा लगातार इस हेतु अन्नोउंसमेट करते हुए लोगो को जागरूक किया जा रहा है और व्यवहार में सुधार ना लाने वालो की सूची तैयार की जा रही है जिसे चालानी टीम को सौंपा जाता है और उसके बाद चालानी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।उक्त कार्यवाही में निगम से रोहित चौरसिया ,रोहित सिंह और पुलिस टीम से वंदना तिवारी की प्रमुख भूमिका रही।