युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना सरकार की पहली प्राथमिकता: विधायक देवसर
रोजगार दिवस के अवसर पर 17 करोड 32 लाख 21 हजार रुपये का ऋण एवं अनुदान उपलब्ध कराया गया
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला स्तरीय रोजगार दिवस का आयोजन अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा, चितरंगी विधानसभा के विधायक ी अमर सिंह, कलेक्टार राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्यं कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, भाजपा जिलाध्यंक्ष वीरेन्द्र गोयल, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वयकर्मा, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ0 रवीन्द्र सिंह के गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ । इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक देवसर सुभाष रामचरित्र वर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि युवाओं को स्वोरोजागार की मुख्यधारा से जोड़ें जाने का प्रदेश सरकार का अभिनव प्रयास है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में स्व रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे है जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने हेतु जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर रोजगार मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है ।
वहीं विधायक चितरंगी अमर सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि बेरोजगारी की समस्या का निदान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री जी एवं प्रदेश के मुख्यिमंत्री जी विभिन्न योजनाओं का संचालन कर युवाओं को रोजगार के मुख्याधारा से जोडने का अभिनव पहल कर रहे है । उन्होने कहा सरकार युवाओं रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, बैंक तथा विभागीय अधिकारी विभिन्न योजनाओं से इन युवाओं को लाभान्वित करें । कौशल विकास के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे । वहीं कलेक्टर राजीव रंजन मीना के कहॉ कि जिले के युवाओं को स्वारोजागार के मुख्यधारा से जोड़ने हेतु समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन कर जिले में कार्यरत औद्योगिक कम्पानियों में रोजगार मुहैया कराई जा रही है । वहीं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, राष्ट्री य ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन, मुख्य्मंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन सहित कई योजनाओं का लाभ विभिन्न बैंकों के माध्यम से प्रदान कराया जाकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है । साथ ही आज विभिन्न योजनाओं के तहत रुपये 17 करोड़ 32 लाख 21 हजार के प्रकरणों को विभिन्न बैंकों के माध्यम से स्वींकृति कर वितरण किया जा रहा है । भाजपा जिलाध्यंक्ष वीरेन्द्र गोयल के द्वारा भी अपने उदबोधन में कहा गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार से जोडने का कई योजनाएं संचालित की गई है । युवा अपनी क्षमता तथा दक्षता का उपयोग कर अपने परिवार तथा जिला, प्रदेश एवं देश के विकास में अग्रणी भूमिका निर्वहन करेंगे । आपने सभी हितग्राहियों के सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी ।
कार्यक्रम का प्रारंभ द्धीप प्रज्जेवलन एवं स्वाोमी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर शुभारंभ किया गया तथा हितग्राहियों को विभिन्न् योजनाओं के लाभ का वितरण भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा कोविड-19 गाइड लाईन का पालन करते हुए किया गया । इस अवसर पर नगर निगम के मेयर इन कांउसिल के सदस्य देवेश पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश तिवारी, नरेन्द्र मिश्रा, रीता सोनी सहित नगर निगम के आयुक्त आर.पी. सिंह, महाप्रबंधक उद्योग एस.आर. मंसूरी, एलडीएम अमर सिंह, नगर निगम के उपायुक्त (वित्त) सत्यठम मिश्रा, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं डी.पी. तिवारी, सहायक संचालक पिछडा वर्ग एवं अल्पयसंख्यकक कल्याणयोगेन्द्रा राज, ग्रामीण राष्ट्रीय आजीविका मिशन के डीपीएम नीरज परमार, शहरी आजीविका मिशन संदीप मिश्रा, रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, जय प्रकाश बरूआ आदि उपस्थित रहे ।