जिले की सीमाओं पर बढ़ायी गयी सख्ती, हर आने-जाने वाले की हो रही कोविड जांच
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जिले मे कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना बढ़ते मामलों को देखते हुये जिला कलेक्टर राजीव रंजन मीणा द्वारा जिले की सभी सीमाओं पर सख्ती बढ़ा दी गयी है। जिले की सीमाओं पर स्वास्थ्य विभाग होमगार्ड राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग की तैनाती की गई है। आपको बताते चलें कि सिंगरौली कलेक्टर ने यह सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति सीमाओं से आवागमन कर रहा है तो उसकी पूर्णता कोरोना की जांच की जाए और लक्षण पाए जाने पर नजदीकी कोविड केयर सेन्टर पर उन्हें भर्ती करें अथवा गम्भीर मामला न होने पर उनके घर पर आइसोलेट किया जाए साथ ही कलेक्टर श्री मीणा ने यह भी कहा है कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट पर कोविड-19 के तहत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए जिसके तहत विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के जयन्त चौकी अंतर्गत उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश की सीमा पर बने जयंत चेक पोस्ट में तैनात हुए कर्मचारी पूरी सजगता से लोगों की जांच कर रहे हैं । चेक पोस्ट प्रभारी ने बताया कि बाहर से आने वाले समस्त व्यक्तियों की पूर्ण जांच हो रही है उनकी सैंपलिंग कराई जा रही है जिन्हें जांच करने के उपरांत कोई भी जिले में आने वाला व्यक्ति अगर संक्रमित पाया जाता है तो उसे तत्काल संपर्क किया जाएगा और उसे कोविड केयर सेंटर में रखा जाएगा। साथ ही कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए किए जा रहे कार्यों में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। अति आवश्यक कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलें। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए एकजुट होकर सहयोगात्मक भाव व समन्वय स्थापित कर कार्य करने की आवश्यकता है।