दंत चिकित्सक डा. ओपी झा को मिला सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार
वैढ़न,सिंगरौली। जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के पद पर पदस्थ डा. एनके जैन को प्रभार मुक्त कर दंत चिकित्सक डा. ओ.पी. झा को प्रभार सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि अपर संचालक विज्ञप्त संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, सपना एम लोवंशी द्वारा बीते दिनों एक आदेश जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से शासन स्तर से प्रशासकिीय अनुमोदन प्राप्त कर डा. ओम प्रकाश झा दंत विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सिंगरौली को तत्काल प्रभाव से अन्य आगामी आदेश तक सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक सिंगरौली के प्रभार में पदस्त किया जाता है।