युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला की समाप्त




काल चिंतन संवाददाता,

बड़गड़,सिंगरौली। वैढ़न थाना क्षेत्र के सासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने शुक्रवार की रात घर के सामने नीम के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटककर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। 

मिली जानकारी के अनुसार नित्यानंद रजक पिता रामजीयावन उम्र २६ वर्ष ने शुक्रवार की रात अपने घर के सामने नीम के पेड़ के बीस फीट ऊपर फांसी का फंदा बनाया और उसपर लटक गया जिससे उसकी मौत हो गयी।   आस-पास के लोगों ने जब शव लटकता देखा तो इसकी सूचना सासन पुलिस चौकी को दी। सासन चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया तथा मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया तथा पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। पुलिस फिलहाल फांसी लगाने के कारणों का पता लगा रही है।