कलेक्टर ने घोषित किये तीन स्थानीय अवकाश
सिंगरौली। कलेक्टेर राजीव रंजन मीना ने वर्ष 2022 के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये है , जिनमें 13 जुलाई, 2022 बुधवार गुरू पूर्णिमा, 31 अगस्तय 2022 बुधवार, गणेश चतुर्थी एवं 25 अक्टूिबर, 2022 मंगलवार, दीपावली का दूसरा दिन । जारी आदेश के तहत यह अवकाश जिले के कोषालय/उपकोषालयों बैंकों में लागू नही होगा । साथ ही जिन शैक्षणिक संस्थािओं की इन दिनांकों में परीक्षाए नियत है इन पर भी यह अवकाश प्रभावशील नही होगा । परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यथावत रहेंगी ।