वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने जिले में कोविड संक्रमण की वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 12 एवं 13 जनवरी को एन.सी.एल. ग्राउड बिलौजी में आयोजित होने वाले इन्वस्टर मीट कार्यक्रम को स्थगित करते हुए कहा है कि आयोजन की आगामी तिथि से शीघ्र अवगत कराया जायेगा ।