1 लाख की हेराईन के साथ महिला सहित दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस ने दो नशे के शौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। युवा पीढ़ी को बर्बाद करने वाले मादक पदार्थ हेरोइन के साथ एक महिला तथा एक पुरूष को दो अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोपियों के पास से कुल १० ग्राम हेरोईन बरामद की गयी जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत एक लाख रूपये बतायी जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा टीम गठित कर अलग-अलग रेड कार्यवाही करते हुये क्रमश: गनियारी प्लाजा वैढ़न के पास से शातिर आरोपी फूलमती शाह पत्नी रतीलाल शाह उम्र ४६ वर्ष निवासी गहिलगढ़ पश्चिम थाना विन्ध्यनगर के कब्जे से चार ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन कीमती चालिस हजार रूप्ये जप्त किया गया एवं घटना स्थल मेन रोड वैढ़न से आरोपी आशीष कुमार गुप्ता पिता अनिल कुमार गुप्ता उम्र १९ वर्ष निवासी वैढ़न के कब्जे से ०६ ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन कीमती करीब ६० हजार रूपये का बरामद कर पुलिस के कब्जे में लिया गया तथा अरोपियों के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक २६/२२ एवं २९/२२ धारा ८/२१ एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपिया फूलमती शाह के विरूद्ध थाना विन्ध्यनगर में पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं आरोपी आशीष कुमार गुप्ता के विरूद्ध भी थाना वैढ़न एवं सरई में दर्जनों आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। क्षेत्र में नशे की प्रवित्ति को बढ़ावा देने के लिए ये शातिर अपराधी समाज की युवा पीढ़ी को अपना निशाना बना रहे हैं। उक्त दोनों शाति अपराधियों की मनोदशा पर कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय की तत्परता से हेरोईन की एक बड़ी खेप को आम जनता के बीच पहुंचने से रोका गया।
कार्यवाही में नपुअ देवेश कुमार पाठक, निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविन्द द्विवेदी, प्रआर पंकज सिंह चौहान, सुनील सिंह, आर. दीपक शिवहरे, महेश पटेल, म.आर. वंदना तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।