एक माह से बिछड़े नाबालिग बालक को बाल कल्याण समिति ने माँ-बाप को सौंपा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  एक माह से बिछड़े नाबालिग बालक को बाल कल्याण समिति सिंगरौली द्वारा (माँ- बाप) परिजनों को सौपा गया है।  जानकारी के अनुसार नाबालिग बालक नईम खान पिता रज्जन  अली उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम अमहाटोला पोस्ट सरई जिला सिंगरौली  विगत 14 नवम्बर को घर से नाराज होकर चला गया था, बालक को चाइल्ड लाइन नरसिंहपुर द्वारा  काशी एक्सप्रेस ट्रेन में अकेला मिला।  जिसके  संबंध में  बाल कल्याण समिति सिंगरौली को सूचना मिली। गृह जिले का  बालक होने पर बाल कल्याण समिति  सिंगरौली की अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा ने बाल कल्याण समिति नरसिंहपुर से सम्पर्क कर बालक की गृह  वापसी के लिए चर्चा की। साथ ही उक्त बालक के परिजनों की जानकारी ली गई।  उक्त नाबालिग बालक को बाल कल्याण समिति नरसिंहपुर  द्वारा गत दिवस बाल कल्याण समिति सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  समिति द्वारा बालक के परिजनों से सम्पर्क कर  समिति के  समक्ष बुलाया गया। जहा समिति की अध्यक्ष श्रीमती शर्मा एवं सदस्यों द्वारा बालक के संरक्षण, पोषण और शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर  बालक और उसके माता -पिता की काउंसिलिंग की गई। समिति द्वारा  किशोर न्याय (बालकों के देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 अधिनियम क्रमांक 2 सन 2016 के तहत  बालक के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखते हुए उसे परिजनों (माँ- बाप )को  विगत दिनों सुपुर्द किया गया।  बिछड़े हुए बालक को अपने बीच पाकर  माता पिता भावविभोर हो गए। और  माता पिता ने समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  इस मौके पर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जयमाला शर्मा एवं सदस्यगण रामदयाल पाण्डेय, अखिलेश कुमार द्विवेदी, विनोद कुमार सिंह परिहार, श्रीमती आरती पाण्डेय मौजूद रही।