भाजपा युवा मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चे की कार्यकारिणी घोषित


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली के युवा एवं अल्पसंख्यक मोर्चों की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने‌ बताया कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय वी डी शर्मा की अनुशंसा तथा युवा मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार तथा अल्पसंख्यक मोर्चे के‌ प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी की अनुमति एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी के अनुमोदन के पश्चात भाजपा सिंगरौली के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष परवेज अहमद ने जिले की अपनी अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है।    युवा मोर्चे मे अम्बेश द्विवेदी, अशोक पाठक, शुभेन्द्र प्रताप सिंह और धरम वर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया है, इसी क्रम मे शिवेस द्विवेदी तथा रामेश्वर दास गुप्ता राजू को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। जिला मंत्री पद पर क्रमश: ज्योति शंकर‌ पांडेय सिंटू , संजू शाहवाल, सोम जायसवाल, अमित सिंह चौहान  की नियुक्ति की गई है। उमाशंकर बैस को कोषाध्यक्ष, आदित्य वर्मा को मीडिय प्रभारी तथा शुभम सिंह चौहान को सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह अल्पसंख्यक मोर्चे मे इम्तियाज अली, प्रमोद जैन, मो. मुस्तकीम एवं जसविंदर सिंह को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है । मो. फरदीन खान एवं कैसर सिद्दीकी को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। तरनजीत‌सिंह टक्कर, मो रियाज, हैदर अली, जुल्फिकार अहमद को जिला मंत्री बनाया गया है । फिरदौस खान को कोषाध्यक्ष, शानू खान को कार्यालय मंत्री, बलाल सिद्दीकी को मीडिया प्रभारी, सलमान‌ अहमद को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।