आपकी सरकार आपके साथ अभियान में अब पंचायत और नगरीय क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। आपकी सरकार-आपके साथ विशेष अभियान का आयोजन जिले की सभी ग्राम पंचायतो सहित नगर निगम के वार्डो में क्लास्टरवार निर्धारित दिवसो मंगलवार, बुधवार एवं शुक्रवार को किया जा रहा है। इस अभियान के तहत शासन की समस्त हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया जाएगा। अभियान में यह सुनिश्चित किया जाये कि एक भी पात्र हितग्राही शासकीय योजना के लाभ से वंचित न रह जाए। इस अभियान के तहत पंचायत और नगरीय क्षेत्र के वार्डो में वार्डवार शिविर भी लगाए जाएंगे। मौके पर ही लोगों से आवेदन पत्र लेकर उन्हें योजनाओं का लाभ दिया जाएगा उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा संबंधित अधिकारियो को दिये गये है। कलेक्टर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के परीक्षण और चिह्नांकन में ऐसे हितग्राही जो पूर्व में शासन की योजनाओ के लाभ से किसी भी कारणवश वंचित रह गए हैं उन्हें, नवीन पात्र हितग्राही, सीएम हेल्पलाइन एवं जन-सुनवाई में हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ दिलाने संबंधी अथवा हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ न मिलने संबंधी आवेदन करने वाले हितग्राहियों को शामिल किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का अंतिम निराकरण अनिवार्य रूप से किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि शिविरो का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाये एवं सम्मानित जन प्रतिनिधियो को भी शिविर मे आमंत्रित किया जाये।