पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ तनाव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुधार विषय पर परिचर्चा तथा शिविर का आयोजन






काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में तनाव प्रबंधन एवं स्वास्थ्य सुधार विषय पर परिचर्चा का शिविर का आयोजन किया गया । उक्त शिविर मेेंं मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह रहे। कार्यक्रम के दौरान तनाव प्रबंधन एवं स्वास्थ संबंधी विषयों पर विशेषज्ञ के रूप में डॉक्टर गंगा वैश्य जिला चिकित्साल, अभिषेक पांडे जिला चिकित्सालय एवं प्रजापिता ब्रह्म कुमारी आश्रम से आई हुई दीदी द्वारा लगभग 200 पुलिस जवानों को तनाव मुक्त रहने हेतु तरीके बताए गये। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा आहार व्यवहार एवं दवाइयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई एवं जवानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का शहर से जवाब दिया गया कार्यक्रम का आयोजन रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन एएसआई श्री पांडे द्वारा किया गया कार्यक्रम के दौरान सीएसपी विंध्य नगर  देवेश कुमार पाठक, कोतवाली प्रभारी  अरुण पांडे ,विंध्यनगर थाना प्रभारी यूपी सिंह नवनगर थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी उपस्थित रहे ।  कार्यक्रम आयोजन में सूबेदार आशीष तिवारी तथा पुलिस लाइन के आरक्षक अविनाश गर्ग, देवेंद्र अहिरवार ,आदर्श तिवारी ,हरिओम,राघवेंद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।