जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
योजनावार दल गठित कर कार्य मे गति लाने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हर घर मे नल के माध्यम से पेयजल उपलंब्ध कराये जाने हेतु जिले वृहद स्तर पर कार्य संचालित है योजना अंतर्गत कराये जा रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन करने हेतु कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा आकस्मिक रूप से निर्माण कार्य स्थल निरीक्षण किया गया। कलेक्टर के द्वारा परसौना में इस योजना के तहत बनाये जा रहे ट्यूबेल का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात जरहा में पहुचकर 1 हजार के.एल के निर्माणाधीन ओवर हेड टैक का निरीक्षण किया गया। साथ ही ओवर हेड टैंक से ग्राम को जोड़ने वाली पाईप लाईन का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर ने रजमिलान में बनाये जा रहे दो ओवर हेड टैंक एवं बसौड़ा में निर्मित ओवर हेड टैंक एवं कुछ माकानो में पेयजल की जा रही पेयजल की संप्लाई का नल खोल कर पेयजल की जॉच की गई। उन्होने मौके पर उपस्थित संबंधित एजेसिंयो के निर्माण करने वाले संविदाकारो को कड़े निर्देश दिये कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किये जाये कार्य में गति लाई लाये जहा तक पाईप लाईन पड़ गई है साथ में नल कनेक्शन भी किया जाये। निर्माण कार्यो की गुणवत्ता मे कमी मिली तो संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने मौके पर उपस्थित लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के अधिकारी निर्देश दिये कि कोई भी शासकीय भवन एवं गाव के सभी घरो में नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाये। उन्होने निर्देश दिया कि मेरे समंक्ष प्रमाण प्रस्तुत किया जाये कि हर घर में नल के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराया जा रहा है। भ्रमण के दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री श्री बड़करे, जल निगम के जीएम श्री बाधवा, पीएचई के सहायक यंत्री श्री राठौर आदि उपस्थित रहे।