विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
सिंगरौली
विश्व दिव्यांग दिवस आगामी 3 दिसंबर को मनाया जाएगा जिसको लेकर सभी दिव्यांग बच्चों को खेलकूद व प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता जनपद शिक्षा केंद्र बैढ़न के प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम शिक्षा की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम आरंभ किया गया।प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने पेंटिंग व खेलकूद कराया गया जिसमें प्रथम व द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया एवं सभी बच्चों को खाने के पैकेट वगरम स्वेटर दिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय श्रीवास्तव, अशोक कुमार शुक्ला ,प्रदीप कुमार चतुर्वेदी,राजनारायण पांडेय, इंद्रजीत चतुर्वेदी,श्रीमती सरला मिश्रा,विष्णु प्रसाद शाहु,जयकरण कुशवाहा एवं समस्त जनशिक्षक उपस्थित रहे।