आदित्य बिड़ला ग्रुप में हिंडालको महान समूह ब्यापी रिप्रिज़्म महोत्सव का बना विजेता




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान एल्युमिनियम में रिप्रिज्म 2021 समारोह आदित्य बिड़ला कंपनी के समूह-व्यापी कार्यक्रम का आगाज 13 सितंबर से प्रारम्भ किया गया था ,जिसमे कंपनी में कार्यरत इंजीनियरो के नेतृत्व में विभिन्न सांस्कृतिक,बौद्धिक,शारीरिक,मनोरंजक व टेक्नोलॉजी आधारित कई प्रतियोगिताओ का आयोजन होता है जिसमे हिंडालको महान में कार्यरत कर्मचारी अधिकारी भाग लेते हैं हिंडालको महान कंपनी प्रमुख रतन सोमानी के दिशा निर्देशन ,व कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व प्लांट हेड सैंथिल नाथ के अध्यक्षता  में आयोजन होता है जिसमे हिंडालको महान में कई  विभिन्न समारोहों के माध्यम से विनिर्माण क्षमता वर्धन उत्साह के लिए यह आयोजन हर 2 साल में एक बार मनाया जाता है।13 सितंबर से अब तक के सफर में  रोमांच से भरा हुआ था जिसमे शानदार 90 दिनों में 40 से अधिक आयोजनों में सक्रिय रूप से लोगो ने भाग लिया और इस आयोजन के दौरान लोगो ने कई पुरस्कार जीते। समारोहों की इस रोमांचक यात्रा मे जहां 200 से अधिक इकाइयों ने भाग लिया, वही अपने कार्यक्रमो से आदित्य बिड़ला की समस्त इकाइयों के कार्यक्रमो का ज्यूरी मेंबर द्वारा हिंडालको महान एल्युमिनियम के कार्यक्रमो व आयोजन में बेहतर पाया और रिप्रिज़्म 20221 का विजेता घोषित  किया गया ,उल्लेखनीय है कि महान एल्युमीनियम ने भी 2019 में पहला और 2017 में दूसरा स्थान हासिल किया था.इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर कंपनी प्रमुख रतन सोमानी ने पूरी रिप्रिज़्म टीम को बधाई दी और अगले रिप्रिज़्म के लिए और भी बेहतर अंदाज़ में कार्य करने को प्रेरित किया,वही रिप्रिज़्म के सफल आयोजन में प्लांट हेड सेंथिल नाथ के साथ साथ सुधाकर अन्नामलाई,अब्दुल हामिद खान,विनय अग्रवाल व समस्त कर्मचारियों अधिकारियों का विशेष योगदान रहा ।