लाखों रूपये से निर्मित शासकीय उप स्वास्थ्य केंद्र चटका चंद्रपुर में आज तक संचालित नहीं हो पाई स्वास्थ्य सेवाएं
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भाकप के प्रतिनिधिमंडल ने का. संजय नामदेव की अगुवाई में आज चटका चंद्रपुर पुनर्वास बस्ती का दौरा किया। इस दौरान श्री नामदेव ने कहा कि चटका बस्ती में विगत कई वर्षों पूर्व निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र का मुआयना किया लोगों की समस्याओं को सुना जिला प्रशासन को जगाते हुए अविलंब उप स्वास्थ्य केंद्र चटका चंद्रपुर को संचालित कराए जाने की मांग की। रहवासियों ने बताया कि बहुत पहले यहां अस्पताल बनाई गई थी उसमें आज तक स्वास्थ्य सेवाएं संचालित नहीं हो सकी। पूरी बस्ती के लोग एक तरफ प्रदूषण तो दूसरी तरफ बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं लेकिन उनके इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं है। पुनर्वास बस्ती के लोगों ने कहा जिला प्रशासन और सरकार अभिलंब स्वास्थ्य एवं संचालित नहीं कराता तो अनिश्चितकालीन आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी