लायंस क्लब की आमसभा बैठक सम्पन्न

 


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जिला मुख्यालय स्थित होटल सत्या इंटरनेशनल के सभागार में लायंस क्लब ऑफ बैढ़न सिटी की आमसभा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शीतकालीन सेवाकार्य कंबल वितरण, मोतियाबिंद ऑपरेशन में सहयोग, गरीब असहाय परिवारों के बीच भोजन वितरण कार्यक्रम को लगातार जारी रखने बात रखी गई।

वहीं पर बैठक में नए साल के आगमन पर पारिवारिक पिकनिक मनाने की रूपरेखा तैयार की गई।लायंस क्लब ऑफ बैढ़न सिटी में इस वर्ष तीन नए सदस्य वीरेंद्र गुप्ता, विनम्र सिंह परिहार, शंभू अग्रहरी का पंजीयन कर उनका क्लब की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र एवं पिन लगाकर स्वागत किया गया।लायंस क्लब बैढ़न सिटी द्वारा नए वर्ष के प्रथम दिन 01 जनवरी 2022 को अम्बेडकर चौराहे पर 12 बजे से 02 बजे तक हंगर प्रोग्राम के तहत खिचड़ी वितरण कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया है।

लायंस क्लब की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन ऋषभ अग्रवाल,सहसचिव अजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष कामतानाथ केसरवानी,डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ एसडी सिंह,ज़ोन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन डॉ.डीके मिश्रा,एम्बेसडर टू गवर्नर लायन सजन अग्रवाल,मेम्बरशिप हेड लायन विकास गोयनका, साइट फर्स्ट हेड लायन इम्तियाज अहमद,हंगर फर्स्ट हेड लायन बृजेश सोनी डब्बू,लायन संजय ताम्रकार,लायन राजेंद्र गोयल,लायन प्रदीप अग्रवाल,लायन अशोक गुप्ता,लायन अजय नारायण श्रीवास्तव,लायन पंकज शुक्ला,लायन मोहन जायसवाल,लायन संजय आचार्या,लायन हरीदास गुप्ता,लायन विनम्र सिंह परिहार,लायन वीरेंद्र गुप्ता,लायन जगदीश कटारे,लायन विमल अग्रवाल,लायन जनसंपर्क विवेक कुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे।