कार्य के दौरान जेसीबी मशीन से टूटी नल की पाईप, पानी बिन तरसे ग्रामीण
काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगरौली। जिले के माडा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़गड़ मंझारी टोला में सरपंच और सचिव की लापरवाही से जेसीबी मशीन से कार्य करवाते समय नल जल की पाइप टूट गयी। पाईप टूटने के बाद उस पाइप पर पीसीसी करा दिया गया। बाह से पीसीसी हो जाने व अंदर से पाईप टूटने की वजह से पानी की आपूर्ति अवरूद्ध हो गयी है तथा ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी संचालक के द्वारा बताया गया कि सरपंच भोले प्रजापति और सहायक सचिव रामसुरत विश्वकर्मा के द्वारा कहा गया कि मंझारी टोला का पानी बंद कर दिया जाय इस कारण पानी को बंद कर दिया गया है। मामला चाहे जो भी हो परन्तु नल के पानी से अपना गुजारा कर रहे परिवारों के सामने पानी बंद हो जाने से बड़ा संकट खड़ा हो गया है।