जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांटों का कलेक्टर व सिंगरौली विधायक ने किया निरीक्षण



काल चितंन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कोरोना की संभावित तीसरी लहर और कोरोना के नए वेरियंट ऑमिक्रॉन को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं सिंगरौली विधान सभा के विधायक  राम लल्लू बैस  के द्वारा जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट सीटी स्केन, मशीन, आईसीयू बेड, लैब रूम, का निरीक्षण किया गया। एवं मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये कि सभी व्यवस्थाओ को सृदृढ़ बनाये रखे जो कमिया है उन्हे शीघ्र दूर करे ताकि आवश्यकता पड़ने पर संक्रमित व्यक्तियो को पूर्ण चिकित्सकी सुविधा उपलंब्ध करा सके। उन्होने निर्देश दिया कि आक्सीजन प्लांट मे उचित ढंग से गैस की सप्लाई हो किसी भी प्रकार की लीकेंज न हो इसका भी समय समय पर निरीक्षण किया जाये तथा अग्निशमक यंत्रो को भी सही ढंग से रखे। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए.न के जैन सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।