शक्तिनगर क्षेत्र के कोटा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कैनवास क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ




काल चिंतन संवाददाता,

शक्तिनगर,सोनभद्र। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति शीतकालीन कैनवास क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कोटा बस्ती के राजकीय विद्यालय में सोमवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनटीपीसी एजीएम एचआर  विजोय सिकदर व जनसंपर्क अधिकारी ओम प्रकाश, विशिष्ट अतिथि मिथिलेश कुमार मिश्र द्वारा फीता काटकर व क्रिकेट पिच पर एनटीपीसी एजीएम एचआर विजोय सिकदर ने बैट थामा और शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश मिश्रा की बॉलिंग पर बल्ला से शॉट मारकर नाइट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला एसीसी खड़िया बनाम ड्रीम नाइन कोटा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय एसीसी खड़िया ने लिया और निर्धारित ओवरों के मैच में ड्रीम नाइन ने 61 रन बनाकर 62 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी खड़िया ने एक विकेट से यह मैच जीत लिया। ड्रीम नाइन की ओर से घातक गेंदबाजी विक्की ने किया। जिन्होंने पाँच विकेट हासिल किए। वही एसीसी खड़िया की ओर से सरताज ने बल्ले से 12 रन बनाकर दो विकेट भी हासिल किए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। कमेंटेटर की भूमिका में अनुज चौबे, फिरोज खान, स्कोरर चंदन सिंह व अंपायर की निर्णायक भूमिका समशेर आलम और पंकज श्रीवास्तव द्वारा निभाई गई। इस मौके पर रॉयल क्लब अध्यक्ष सर्वजीत कुमार चौबे, आशीष चौबे, भाजपा नेता बृजेश सिंह, अमरीश मिश्रा, छठी लाल केसरवानी, चिंतामणि जायसवाल, एनटीपीसी सीएसआर अधिकारी ललित, रंजीत राय, उमेश सागर, यश राज गुप्ता, एसपी सिंह, राकेश खत्री, भाजपा युवा मंडल उपाध्यक्ष यश बंसल के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।