प्रतिबंधित मछलियों को विक्रेता से जप्त कर किया गया नष्ट



काल चिंतन संवाददाता

चोपन सोनभद्र। चोपन नगर में प्रतिबंधित मछली मांगुर की बिक्री हो रही थी। मछली विक्रेताओं के पास ऑटो रिक्शा गाड़ी में प्रतिबंधित मछली मांगुर को ओबरा उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित मछली को अपने कब्जे में लेकर सोन नदी की रेत में गड्ढा खुदवाकर दफन करा दिया गया। कार्रवाई के दौरान संतोष कुमार मत्स्य विकास अधिकारी ने बताया कि मांगुर मछली मांसाहारी होती है और स्वास्थ्य के साथ-साथ जल को भी प्रदूषित करता है साथ में इस मछली को सड़े मांसो व अन्य जानवरों के लिद को खिलाते हैं। उक्त मछली का सेवन करने से आम जनमानस को तमाम तरह की बीमारियों से रूबरू होना पड़ता था जिसके कारण सन 2019 में आए जजमेंट के आधार पर प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस अवसर पर स्थानीय लेखपाल अमित सिंह सहित स्थानीय थाने के दरोगा अपने दल बल के साथ मौजूद रहे।