हज यात्रा के लिए पाबंदी खत्म
काल चिंतन संवाददाता,
करामी,सिंगरौली। हज ट्रेनर मौलाना हाफिज व कारी हाजी नोमान अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से मुकद्दस सफर हज २०२२ के लिए हज यात्रा पर जाने के लिए पहले १८ से ६५ साल तक के यात्री को ही इजाजत थी लेकिन अब ये पाबन्दी हटा दी गयी है। हज कमेटी ने २०२२ के एक्शन प्लान में संशोधन करते हुये अब ये पाबन्दी हटा दी है। मौलाना हाजी नोमान अहमद ने बताया कि इस साल आनलाईन फार्म भरने में बहुत सी नई पक्रियाएं शामिल की गयीहैं जैसे कि हज यात्री के लिए वैक्सीन की दोनों डोजल यात्रा पर जाने से एक महिने पहले लगवाना अनिवार्य है और इसका प्रिंट भ्ीा सुरक्षित रखना है। इस बार हज यात्रा ३५ से ४२ दिन की होगी। २०१५ में मुम्बई हज हाउस ट्रेनिंग में सीधी और सिंगरौली का कोटा अलग करा चुका हूं। अब जिला सिंगरौली के हज में जाने वाले हजरात बेखौफ होकर अपना हज र्फा भरें। उन्होने बताया कि हज के लिए ३१ मई २०२२ तक ७० साल का होना अनिवार्य है। साथ ही हाजी निजामुद्दीन हाजी अब्दुल शरीफ से भी राब्ता कर सकते हैं।