चोरी की बाईक के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। ढोटी निवासी रामऔतार वर्मा की बाइक को २१ दिसम्बर की रात तिराहे के पास से अज्ञात चोर द्वारा पार कर दी गयी थी। रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुये चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है तथा चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी रामऔतार वर्मा पिता प्रेम वर्मा उम्र 53 वर्ष निवासी ढोटी थाना विन्ध्यनगर का थाना आकर रिपोर्ट किया कि मेरी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एम0पी0 66 एम0सी0 3279 जिसे मेरा लड़का प्रदीप कुमार दिनांक 21/12/21 के रात्रि करीब 10.00 बजे ढोटी तिराहे के पास अपने चचेरे भाई दीपक वर्मा के घर के सामने गाड़ी लाक करके खड़ा कर अपने घर चला आया था। दिनांक 22/12/2021 को सुबह 06.00 बजे जाकर देखा तो मोटर सायकल नहीं थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, कि रिपोर्ट पर थाना बैढ़न में अप.क्र. 1496/21 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाण्डेय द्वारा तत्काल उक्त घटना की पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित कर चोरी गई मोटर सायकल एवं अज्ञात चोर को 24 घण्टे के अन्दर आरोपी राजेश कुमार केवट पिता नन्दू केवट उम्र 19 वर्ष साकिन पचौर थाना बैढ़न जिला सिंगरौली म.प्र. के कब्जे से चोरी गई मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एम0पी0 66 एम0सी0 3279 जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी राजेश कुमार केवट आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध चोरी के कई प्रकरण थाना बैढ़न में पंजीबद्ध है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, सउनि पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, प्र.आर. पंकज सिंह चौहान, सुनील सिंह, आर. जीतेन्द्र सेंगर, अभिमन्यू, महेश पटेल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।