कड़ाके की ठंण्ड को दृष्टिगत रखते हुये शहर के प्रमुख स्थलो पर अलाव की कराई गई व्यवस्था

 



वैढन,सिंगरौली ।  नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री आर.पी सिंह के द्वारा कड़ाके की ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुये शहर के प्रमुख स्थलो पर आलव की व्यवस्था कराई गई है। जिससे आम नागरिको को इस ठण्ड के मौसम में राहत मिल सके। नगर निगम द्वारा बस स्टैड बैढ़न, मोरवा, जयंत, रेलवे स्टेसन मोरवा, जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेटर, अम्बेडकर चौक बैढ़न, मस्जिद तिराहा बैढ़न, इंन्द्रा चौक नवजीवन विहार, टाकीज तिराह बैढ़न, सेमरा बाबा, बनौली तिराहा, शंकर मार्केट जयंत सहित माजन मोड़ मे अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ इस कार्य में लगे कर्मचारियो को निर्देष दिये गये है कि आलव हेतु आवश्यकता अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करे।