एनसीएल के सिक्योरिटी गार्ड की दादागिरी







घर में घुसकर थप्पड़ मारा


वैढ़न,सिंगरौली। एनसीएल की परियोजनाओं की खदानों में अंधाधूंध चोरियां हो रही हैं। स्पेयर पार्ट्स पार किये जा रहे हैं। खड़ी मशीनों के डीजल निकाल लिये जा रहे हैं। प्रतिदिन परियोजनाओं में लाखों की चोरियां हो रही हैं। लेकिन एनसीएल के सिक्योरिटी विभाग की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। चोरियों का ठीकरा प्राईवेट सिक्योरिटी के सिर पर फोड़कर ये चैन से माल काट रहे हैं। इतना ही नहीं एनसीएल के सिक्योरिटी  गार्डों की स्वेच्छाचारिता खुलेआम दादागिरी तक पहुंच गयी है। मामला दुद्धिचुआ परियोजना के सिक्योरिटी गार्ड का है जिसने सेक्टर बी आवासीय परिसर में निवास कर रहे एक परिवार के घर में बलात घुसकर घर के मुखिया को थप्पड़ मारा एवं उसकी पत्नी के साथ बदसलूकी की। 

बताया जाता है कि दुद्धिचुआ आवासीय परिसर सेक्टर बी में निवास करने वाले राकेश सिंह की छोटी बच्ची का जन्मदिन था। बच्चों की जिद पर उन्होने छोटा सा उत्सव आयोजित किया। बच्चों ने गीत संगीत बजाना शुरू किया कि पड़ोस के एक आदमी को नागवार गुजरा, पहले उसने आकर बदतमीजी की। इसके बाद उसी ने जितेन्द्र नामक सिक्योरिटी गार्ड को फोन करके बुला लिया। सिविल पोशाक में अपने तीन और साथियों के साथ राकेश सिंह के घर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड जितेन्द्र ने पहले गाली गलौच किया। पत्नी के प्रतिरोध करने पर उसके गले में हाथ डालकर उसे अपने वाहन में बैठाना चाहा। राकेश सिंह द्वारा बीच बचाव करने पर उन्हें उनके बच्चों व परिवार के सामने खींचकर थप्पड़ मारा। बदसलूकी तथा मारपीट से आहत राकेश सिंह ने पहले पुलिस चौकी जयंत मेें दस्तक दी, जब वहां उनकी कुछ नहीं सुनी गयी तो वे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर के दरबार में पहुंचे। वहां उन्होन अपनी शिकायत दर्ज करवायी। लेकिन हैरतअंगेज यह रहा कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर भी पुलिस चौकी जयंत के प्रभारी रामायण मिश्रा ने राकेश सिंह की रिपोर्ट नहीं लिखी। राकेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट लिखने की बजाय वे समझौता करने की सलाह दे रहे थे। बरसते पानी में पति पत्नी पुलिस चौकी से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आमद रफ्त करते रहे लेकिन पुलिस विभाग में उनकी फरियाद नहीं सुनी गयी। दुद्धिचुआ परियोजना में एक अदने से सिक्योरिटी गार्ड का रसूख इतना बड़ा क्यों है कि उसकी हनक से पुलिस महकमा भी अपनी कलमें बंद कर ले रहा है।