नवजीवन बिहार स्थित सामुदायिक भवन का संचालन नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के जिम्मे
समिति की बैठक में रहवासियोंं को उपलब्धि से कराया गया अवगत, दो दर्जन युवाओं को मिलेगा रोजगार, पारंभिक व्यवस्थाओं के लिए सदस्यों द्वारा ९ लाख रूपये का एकत्रित किया गया अंशदान
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। १९८७ में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन नवजीवन रहवासी कल्याण समिति का गठन किया गया था। उस दौरान साडा द्वारा नियोजित किए गए हर्रई आवासीय सह व्यावसायिक योजना में सार्वजनिक निस्तार और उपयोग हेतु वर्षों से लंबित पार्क, हरित क्षेत्र, सामुदायिक केंद्र भवन एवं वाचनालय, सड़कें, नालियां लाइटिंग आदि का सार्वजनिक व्यवस्थाओं के लिए पहल कर जिला प्रशासन एवं नगरीय प्रशासन के साथ समन्वय कर उन्हें बारी-बारी से पूरा करवाया। इस दौरान मोहल्ले के रहवासी पूरे तन मन धन से संकल्पित होकर सभी सार्वजनिक व्यवस्थाओं को नियोजन के मुताबिक पूरा करवाने में सहभागिता की। विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी जिसमें कलेक्टर एम सेल्वेंद्रन,एम आर रघुराज, शशांक मिश्रा, अनुराग चौधरी ,केवीएस चौधरी, राजीव रंजन मीणा का तथा नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त श्रीमती छवि भारद्वाज, शिवेंद्र सिंह एवं आरपी सिंह का विशेष सहयोग रहा। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने सार्वजनिक व्यवस्थाओं में रहवासियों से प्राप्त लगभग ग्यारह लाख के अंशदान को जिला प्रशासन के जनभागीदारी योजना के साथ मिलकर मोहल्ले में 3 पार्कों को निर्मित करवाया। समिति ने रहवासियों के लिए सामुदायिक केंद्र भवन के लिए प्रयास किया जिसे एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व के तहत पूर्ण कराया ।सामुदायिक केंद्र भवन में कार्यालय, वाचनालय, टीटी बैडमिंटन एवं अन्य इंडोर गेम्स की व्यवस्था, जिम ,कैंटीन डॉरमेट्री आदि नियोजित है।
अब कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने समिति के आवेदन और दस्तावेजों को अवलोकित कर नवजीवन रहवासी कल्याण समिति को आधिकारिक तौर पर जनभागीदारी और स्वआधारित व्यवस्था पर संचालन हेतु सौंप दिया है ।कलेक्टर राजीव रंजन मीणा की मंशा इस तरह के व्यवस्था के संचालन से सार्वजनिक व्यवस्थाओं को पुख्ता बनाने,शहर के रहवासियों में सामाजिक सौहार्द बढ़ाने तथा सफल संचालन के प्रारूप तैयार होने पर पूरे शहर के हर मोहल्ले और वार्डों में इस व्यवस्था को स्थापित करने और विस्तारित करने की है।समिति के सचिव एसडी गर्ग ने समिति के संरक्षक आर एस बघेल के मुख्य आतिथ्य तथा अध्यक्ष श्यामलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक के माध्यम से रहवासियों को यह जानकारी दी ।बैठक में उपस्थित रहे रहवासियों ने गदगद होकर कलेक्टर राजीव रंजन मीणा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इसे उनके मंशानुरूप शहर में आदर्श व्यवस्था बनाने हेतु हमेशा सहयोग करने के लिए संकल्प लिया ।इस दौरान उन्होंने छोटे-छोटे अनुदानों के जरिए जिम, ऑफिस, लाइब्रेरी, कैंटीन फर्नीचर, गार्ड, माली, सफाईकर्मी आदि के लिए बैठक के दौरान ही लगभग ₹900000 का अंशदान जुटाया है। समिति सभी व्यवस्थाओं को वहां स्थापित कर जल्द ही एक आयोजन के माध्यम से इसकी शुरुआत करेगी। समिति यहां व्यवस्थाओं को लेकर लगभग दो दर्जन युवाओं को स्थाई रोजगार भी देगी। उपस्थित रहवासियों में जावेद खान,आरके सिंह शाहनवाज, राजीव जैन,जे एन चौरसिया, आर एस बघेल ,संजय अग्रवाल ,सौरभ अग्रवाल, गिरीश पटेरिया, जेड एच अंसारी, एमएस सिद्धू, सत्यनारायण बंसल,जय भगवान मित्तल,श्याम बाबू अग्रवाल,आनंद अग्रवाल,ओम प्रकाश बंसल, डॉ शशि श्रीवास्तव, अजय अग्रवाल, एम श्रीनिवास, नंदू अग्रवाल, सोनू गोयल ,एसपी पांडेय, रामावतार प्रसाद, ज्ञानचंद अग्रवाल, रामरतन अग्रवाल, राजीव जैन नंदकिशोर अग्रवाल,डीके गोयल, विनय राय, अजीत कुमार, अर्णव दुबे ने बढ़ चढ़कर अनुदान दिया।