जोनल अधिकारी अपने क्षेत्रो का कम्युनिकेशन प्लान तैयार करे:कलेक्टर



जोनल अधिकारी  पीठासीन अधिकारियो के साथ निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त करे: जिला निर्वाचन अधिकारी

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जोनल अधिकारी निर्वाचन की घोषणा से निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक अपने जोन में चुनाव प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते है तथा उन पर विशेष कार्यपालिक मजिस्ट्रेट का दायित्व भी होता है। संबंधित अधिकारियो को निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण उत्तदायित्वो का निर्वहन करना होता सभी नियुक्त जोनल अधिकारी अपने अपने सेक्टरो का कम्युनिकेशन प्लान तैयार कर सभी जानकारिया उपलंब्ध कराना सुनिश्चित करे।उक्त आशय के निर्देश जिला पंचायत सभागार में आयोजित जोनल अधिकारियो के प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा दिया गया।

  प्रशिक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री साकेत मालवीय, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे आदि उपस्थित रहे।उपस्थित जोनल अधिकारियो को संबोधित करते हुये कलेक्टर ने कहा कि अपने मतदान केन्द्रो की भौतिक स्थिति जिसमें भवन एवं कंक्ष कि स्थिति, खिड़की, दरवाजो की स्थिति, मतदान केन्द्र पर बिजली पानी, छाया, रैम्प, प्रशाधन, फोन कनेक्टिविटी , रूट चार्ट  इत्यादि की स्थिति अपने सेक्टरो मे भ्रमण कर देखे जो भी कमिया हो उन्हे अपने भ्रमण प्रतिवेदन के साथ उपलंब्ध कराये। उन्होने कहा कि अपने क्षेत्रो में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराये। उन्होने कहा कि जोनल अधिकारी पीठासीन अधिकारियो के साथ चुनवा प्रशिक्षण भी प्राप्त करे। जिससे निर्वाचन से संबंधित समस्त जानकारियो से अवगत हो सके।

    कलेक्टर ने कहा कि मतदान के पूर्व मतदाताओ के जागरूकता हेतु ईव्हीएम मशीनो का प्रदर्शन कराये।साथ ही मतदाताओ में विश्वास जागृत करने के लिए मतदान केन्द्रो एवं उसके आस पास नियमित रूप से भ्रमण करे। उन्होने कहा कि एसे क्षेत्रो की पहचान करे जहा का मतदान बल्नरेबल है तथा मतदाताओ में इस आशय का विश्वास जागृत करे कि बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होने निर्देश दिया कि मतदान दिवस में 1 से डेढ़ घण्टे में अपने जोन के सभी मतदान केन्द्रो का भ्रमण करे। उपस्थित कुशल मास्टर ट्रेनर्स निरपत प्रजापति, मान सिंह एवं डॉ. अरूण चतुर्वेदी के द्वारा उपस्थित जोनल अधिकारियो को इनके कर्तव्यो के संबंध में वृहद रूप से प्रशिक्षण दिया गया।